सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यूएई के शारजाह से 1084 grams सोना लेकर आया था। बरामद किए गए सोने की कीमत 58 लाख रुपए है।
Customs Act, 1962 के तहत किया गया गिरफ्तार
बताते चलें कि Customs Act, 1962 के तहत आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है। आरोपी युवक शारजाह से आया था। इस मामले में जांच जारी है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा अवैध तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है।
आरोपियों के द्वारा मासूम प्रवासियों को फंसाकर उनके साथ ठगी की कोशिश की जाती है। थोड़े पैसों के लालच में प्रवासी सोने की तस्करी के लिए तैयार हो जाते हैं। लोगों को इससे बचने की सलाह दी गई है। किसी भी कीमत पर सोने की तस्करी की कोशिश न करें। ईमानदारी से आवागमन करें।
https://x.com/AirportGenCus/status/1758696728356700448?t=YeP260AZeiW_8mnQ_hT6mg&s=08