RBI के द्वारा बढ़ाए गए Repo Rate के बाद लगभग सारे सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है जिसके वजह से लोगों को ज्यादा मुनाफा Bank में पैसे रखने से हो रहे हैं. हालांकि Bank में पैसे रखने के उपरांत फिक्स डिपॉजिट के लिए लंबे समय तक पैसे छोड़ने भी होते हैं.

 

सीधा 12% का रिटर्न

शेयर मार्केट को छोड़कर और भी भारत में कई ऐसे प्लेटफार्म आ चुके हैं जो सुरक्षा के साथ लोगों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं जिसके सामने आपको फिक्स्ड डिपॉजिट छोटा लगेगा.

 

12% Club अपने ग्राहकों को सीधा 12% का रिटर्न दे रहा है. इसके लिए लोगों को 12% Club App Download  कर अपना केवाईसी करना होगा जिसके बाद आप प्लेटफार्म पर निवेश कर पाएंगे.

Screenshot image 1

कुछ खास बातें.

  • रोज क्रेडिट होता है इंटरेस्ट.
  • कभी भी निकाल सकते हैं अपना पैसा.
  • ऐसे को Fixed Deposit के तौर पर नहीं करना होता है जमा.
  • जितना दिन पैसा प्लेटफार्म पर रहेगा उतना दिन ब्याज मिलेगा.
  • पैसा निकालने पर किसी भी प्रकार का पेनाल्टी है चार्ज नहीं है.

 

Max Investment की है लिमिट.

आप इस प्लेटफार्म पर अपना अधिकतम 10 लाख रुपए लगा सकते हैं. न्यूनतम आप 1000 रुपये से भी कर सकते हैं शुरू.

Screenshot image 2

Safety और Company की जानकारी.

भारत के जाने-माने UPI कंपनी BharatPe की ब्रांड है. जिसे खुद भारत के चर्चित बिजनेसमैन Ashneer Grover ने खड़ा किया है. यह कंपनी NBFC के तहत भारत में रजिस्टर्ड है.

कैसे मिलता है 12% का रिटर्न.

कंपनी खुद छोटे-छोटे लोन अन्य ब्याज दर पर लोगों को मुहैया कराती है जिसमें फुटकर विक्रेता से लेकर दुकानदार इत्यादि अधिकतर शामिल हैं. इन लोगों को लोन उपलब्ध कराने के लिए कंपनी लोगों से इन्वेस्टमेंट लेती हैं और उसी इन्वेस्टमेंट के रिटर्न के तौर पर लोगों को ब्याज दर मुहैया कराती हैं.

 

Download कर लीजिए APP और कमाए 12%

Start earning up to 12% on your investments as I am! Download Now: https://twelveclub.onelink.me/2Cmd/xx3szpcm

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.