प्रवासी कामगारों के लिए खुशखबरी आ गई है और अब वह भी 14 दिसंबर से प्रवासी कामगारों के आगमन को हरी झंडी मिल गए हैं.

कुवैत के मंत्रालय ने एक नया वेबसाइट प्लेटफार्म जारी किया है. Belsalamah.com  पर कंपनी मालिक या स्पॉन्सर अपने कामगार का सारा डिटेल डालकर उसे कुवैत वापस काम पर लाने के लिए दरख्वास्त कर सकते हैं जिसमें उसे उड़ान की तिथि इत्यादि की जानकारी देनी होगी.

आवेदन करते वक्त स्पॉन्सर को कामगार को सिविल आईडी मुहैया कराना होगा और उस सिविल आईडी को भी आवेदन में दर्ज करना होगा.

कुवैत के सरकार ने 270 कुवैती दिनार क्वॉरेंटाइन पी रखा है जो 14 दिनों के रहने खाने और तीन पीसीआर टेस्ट के शुल्क के बराबर है.

अभी इसकी तैयारी की बात करें तो 58 रेजिडेंशियल बिल्डिंग को क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी के लिए एलॉट किया गया है जिसमें पुरुष और महिलाओं के लिए व्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

कुवैत एयरवेज और आलजजीरा दोनों  कंपनियां हवाई यात्रा का संचालन करेंगे.

भारत से आने के लिए 220 कुवैती दिनार का भुगतान करना होगा

फिलीपींस श्रीलंका नेपाल और बांग्लादेश से वापस आने के लिए 145 कुवैती दिनार का भुगतान करना होगा.

सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कुल मिलाकर 80000 घरेलू कामगारों के वापस आने की संभावना है और इसके लिए अधिकतम 600 यात्रियों को प्रतिदिन कुवैत में एंट्री दिया जाएगा.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Join the Conversation

2 Comments

Leave a comment