हांगकांग (Hong Kong) ने अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त हवाई टिकट (Free Air Ticket) और वाउचर देने का फैसला किया है। हांगकांग को दुनिया के प्रमुख फाइनेंशियल हब के रूप में देखा जाता है। कोरोना महामारी के दौरान इसने लगभग चीन की सख्त ‘जीरो-कोविड’ पॉलिसी को अपनाया था। साथ ही इसने कोविड नियमों में ढील भी सिंगापुर, जापान और ताइवान जैसे देशों के मुकाबले देरी से दी थी। हांगकांग ने जनवरी में चीन की मुख्य भूमि के साथ अपनी सीमाओं को दोबारा खोला, हालांकि इसके बावजूट में पर्यटन में उछाल नहीं आई है।
मुफ़्त में विदेश यात्रा का ऑफर
अब हांगकांग ने बीते गुरुवार को एक टूरिज्म कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन का नाम “हैलो हांगकांग” रखा गया है। हांगकांग शहर के चीफ एग्जिक्यूटिव जॉन ली ने बताया कि इस कैंपेन के तहत दुनिया भर के 5 लाख लोगों को हांगकांग के लिए मुफ्त हवाई टिकट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा “यह शायद दुनिया का सबसे बड़ा वेलकम गिफ्ट” है।
Hello HongKong कैम्पेन हुआ चालू
जॉन ली ने कहा, ”हांगकांग अब चीन की मुख्य भूमि और पूरी अंतरराष्ट्रीय दुनिया से दोबारा जुड़ गया है। यहां आवे वाले यात्रियों को अब किसी तरह के आइसोलेशन या क्वैंरटाइन को नहीं झेलना पड़ेगा। यह पर्यटकों, बिजनेस ट्रैवलर्स और निवेशकों के लिए यहां आने और ‘हैलो हांगकांग’ कहने का एकदम सही समय है।”
5 लाख टिकट बटेगा मुफ़्त में
5 लाख विमान टिकट देने में हांगकांग करीह 25.5 करोड़ डॉलर रुपये खर्च करेगा। इस कैंपेन के तहत अधिकतर हवाई टिकट को हांगकांग की विभिन्न एयरलाइनों के जरिए दिया जाएगा। मुफ्त टिकट के लिए ये एयरलाइन कई सारे प्रमोशनल कैपेंन लॉन्च करेंगी, इसमें लकी ड्रा और ‘एक के साथ एक मुफ्त’ जैसी स्कीमें शामिल होगी। यह कैंपेन मार्च में शुरू होगा और करीब 6 महीने तक चलेगा।
15 लाख लोगो आ सकते हैं घूमने
हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ फ्रेड लैम ने बताया, “हमें उम्मीद है जिन्हें फ्री हवाई टिकट मिलेंगे, वह अपने साथ 2-3 दोस्तों या रिश्तेदारों को भी लेकर यहां आएंगे। हम सिर्फ 500,000 हवाई टिकट दे रहे हैं हालांकि हमारा मानना है कि यह हांगकांग में करीब 15 लाख से अधिक पर्यटकों को लाने में मदद कर सकता है।”
उन्होंने कहा कि एयरलाइंस इन फ्री टिकटों को चरणबद्ध तरीके से बाटेंगी। पहले चरण में इसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लोगों को फायदा होगा।