केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 150 से ज्यादा दवाओं पर बैन लगा दिया है। इन दवाओं का इस्तेमाल बुखार और दर्द जैसी आम बीमारियों के इलाज में किया जाता था। सरकार का कहना है कि ये दवाएं सुरक्षित नहीं हैं और इनके इस्तेमाल से लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा हो सकता है।
तत्काल प्रभाव से लागू बैन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं पर बैन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, इन दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग, बिक्री और वितरण पर तुरंत रोक लगा दी गई है। इसका मतलब है कि जिन दवाओं के नाम इस लिस्ट में हैं, उन्हें अब दुकानों पर नहीं बेचा जाएगा और उनकी मैन्युफैक्चरिंग भी बंद कर दी जाएगी।
बैन की गई दवाओं की सूची
बैन की गई दवाओं में कई कॉम्बिनेशन दवाएं शामिल हैं, जिनका उपयोग बुखार और दर्द के इलाज में किया जाता था। इनमें एसिक्लोफेनाक 50एमजी + पैरासिटामोल 125एमजी टैबलेट, मेफेनामिक एसिड + पैरासिटामोल इंजेक्शन, सेट्रीजीन एचसीएल + पैरासिटामोल + फेनिलफ्रीन एचसीएल, और अन्य कई दवाएं शामिल हैं।
पेनकिलर पर भी बैन
सरकार ने पैरासिटामोल, ट्रामाडोल, टॉरिन और कैफीन के कॉम्बिनेशन पर भी बैन लगाया है। यह कॉम्बिनेशन पेनकिलर (दर्द निवारक) के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। ट्रामाडोल एक ओपियॉइड बेस्ड पेनकिलर है, जिसे सुरक्षित न पाते हुए इसे बैन कर दिया गया है।
दवाओं पर बैन लगाने का आधार
स्वास्थ्य मंत्रालय समय-समय पर दवाओं की समीक्षा करता है और जिन दवाओं को बिना सही परीक्षण के बाजार में उतारा गया हो या जिनके उपयोग से स्वास्थ्य पर खतरा हो, उन पर बैन लगाया जाता है। यह फैसला एक्सपर्ट कमिटी और ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड की सलाह के आधार पर लिया गया है। इससे पहले भी सरकार ने मार्च 2016 में 344 कॉम्बिनेशन दवाओं और जून 2023 में 14 दवाओं पर बैन लगाया था।
Homeopath में भी हैं बुख़ार की दवा.
अगर आप होमियोपैथ में बुख़ार इत्यादि के लिए दवा ढूँढ रहे हैं तो Baptisia tinctoria 4X, Bryonia album 4X, Camphora 3X, Causticum hahnemanni 6X, Eucalyptus globulus 3X, Eupatorium perfoliatum 3X, Ferrum phosphoricum 8X, Gelsemium sempervirens 6X, Sabadilla 6X. कॉम्बिनेशन वाले Fevonett Drops का इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
1. किन दवाओं पर बैन लगाया गया है?
सरकार ने 150 से ज्यादा दवाओं पर बैन लगाया है, जिनमें बुखार और दर्द की दवाएं शामिल हैं, जैसे एसिक्लोफेनाक + पैरासिटामोल, मेफेनामिक एसिड + पैरासिटामोल आदि।
2. क्या अब ये दवाएं दुकानों पर मिलेंगी?
नहीं, इन दवाओं की बिक्री और मैन्युफैक्चरिंग पर तुरंत रोक लगा दी गई है, इसलिए ये दवाएं अब दुकानों पर नहीं मिलेंगी।
3. पेनकिलर पर बैन क्यों लगाया गया?
पैरासिटामोल, ट्रामाडोल, टॉरिन और कैफीन के कॉम्बिनेशन वाले पेनकिलर पर बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि ट्रामाडोल एक ओपियॉइड बेस्ड पेनकिलर है, जो सुरक्षित नहीं पाया गया।