15,724 प्रवासियों ने छोड़ा कुवैत
Public Authority for Civil Information (PACI) से ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब तक 15,724 प्रवासी जिनकी उम्र 60 से अधिक है और जिनके पास यूनिवर्सिटी डिग्री नहीं है, वह कुवैत छोड़ चुके हैं।
लेबर मार्केट के लिए इस तरह के फैसले लिए गए थे
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा लेबर मार्केट के लिए इस तरह के फैसले लिए गए थे। इस साल के मध्य तक 60 वर्ष या इस से अधिक उम्र के प्रवासी जिनके पास यूनिवर्सिटी डिग्री नहीं है उनकी संख्या 82,598 थी जबकि 2021 के मध्य में इनकी संख्या 98,598 थी।
अवैध लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी
इसके अलावा यह भी जान लें कि कुवैत ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है को अवैध रूप से रह रहे थे। ऐसे कई कामगार हैं जो विजिट वीजा पर कुवैत गए थे लेकिन वहीं रह गए थे। ऐसे लोगों की सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है।