विस्तारा फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
बुधवार को विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि दिल्ली जा रही विमान की Bhubaneswar airport पर बुधवार को विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। तेज बारिश के दौरान विमान को कुछ डैमेज भी हुआ है।
बताते चलें कि इस विमान में 169 यात्री सवार थे। विमान ने भुनेश्वर के Biju Patnaik International Airport (BPIA) से उड़ान भरी थी। लेकिन विमान तेज बारिश में फंस गया और 10 मिनट के बाद ही तुरंत लौटना पड़ा।
प्राथमिक जांच में सामने आई यह बात
बताते चलें कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि एयरक्राफ्ट के विंडशील्ड में भारी बारिश के कारण दरार आ गया था। BPIA Director Prasanna Pradhan के द्वारा कहा गया है कि केवल विंडशील्ड ही डैमेज हुआ है बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अपने बयान में Tata Group-owned Vistara ने इस बात की जानकारी दी है कि Vistara flight UK788 को गंभीर वेदर कंडीशन का सामना करना पड़ा है। Take -off के तुरंत बाद ही विमान को क्षति पहुंची थी।