14 जून से शुरू हो चुका है हज
14 जून से हज सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि उन्हें आवागमन के लिए तय किए गए गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। तमाम दिशा निर्देश के बावजूद भी कई ऐसी खबरें हैं जो सामने आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि इन नियमों का उल्लंघन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में 15 जून को सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर तीर्थ यात्रियों को अवैध तरीके से प्रवेश की अनुमति देने का आरोप लगा है।
बिना परमिट के हज करने की कोशिश
इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपियों ने बिना परमिट के ही हज की कोशिश की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है साथ ही 10,000 Saudi riyals का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा जो भी वहां आरोपियों को ट्रांसपोर्ट करने में इस्तेमाल किए गए हैं उन्हें बरामद कर लिया गया है।