कोरोना नियम उल्लंघन का तेजी से जांच किया जा रहा है
दुबई में अधिकारियों के द्वारा कोरोना नियम उल्लंघन का तेजी से जांच किया जा रहा है, ताकि कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी को काबू किया जा सके।
2,271 को नियमों का पालन करते हुए पाया गया
इसी को लेकर दुबई नगरपालिका ने 18 प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 10 laundries, 5 food establishments और 3 salons को बंद करा दिया गया है। 2,352 प्रतिष्ठानों की जांच की गई थी। जिसमें 45 को चेतावनी दिया गया और 2,271 को नियमों का पालन करते हुए पाया गया।