अवैध तरीके से रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच जारी
BAHRAIN में अब तरीके से रहने और काम करने वाली प्रवासियों के खिलाफ जांच जारी है। ऐसी स्थिति में उन प्रवासियों की गिरफ्तारी की जा रही है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं और बिना वैध लाइसेंस के काम कर रहे हैं। Labour Market Regulatory Authority (LMRA) ने घोषणा की है कि 883 inspection campaigns के दौरान 200 से अधिक प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह बताया गया है कि अधिकारियों के द्वारा 12 से लेकर 18 नवंबर 2023 तक 109 उल्लांघनकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 181 violators को डिपोर्ट भी किया गया है। उल्लंघन की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
कई मंत्रालयों ने लिया भाग
इस जांच अभियान के दौरान कई मंत्रालयों ने भाग लिया है जिसमें Nationality, Passports and Residence Affairs, (NPRA) the General Directorate of Criminal Investigation and Forensic Evidence, the General Directorate for the Enforcement of Sentences, the security directorates, Ministry of Labour (MOL), the Ministry of Industry and Commerce (MOIC) and the Social Insurance Organization (SIO) ने भाग लिया था।