Kuwaitization की प्रक्रिया पर तेजी से हो रहा है काम
कुवैत में तेजी से Kuwaitization की प्रक्रिया चल रही है जिसके तहत कई चुनिंदा प्रोफेशन में केवल कुवैती नागरिकों को ही नौकरी दी जा रही है और प्रवासियों को निकाला जा रहा है। ऐसे में कई प्रवासी इस प्रक्रिया से प्रभावित हुए हैं। Minister of Education and Minister of Higher Education and Scientific Research, Dr. Hamad Al-Adwani के आदेशानुसार कुवैत में काम करने वाले 1,815 शिक्षकों को टर्मिनेट कर दिया गया है।
GulfHindi Email Newsletter.
मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी
कुवैत में तेजी से सरकारी जॉब का Kuwaitization चल रहा है। बुधवार को मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता Ahmed Al-Wahida ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इससे एजुकेशन सेक्टर और लर्निंग सिस्टम में स्टेबिलिटी को बरकरार रखा जा सकेगा। साथ ही बेरोजगारी को कम किया जा सकेगा।
हालांकि इसमें कुछ लोगों को छूट भी दी गई है। जैसे कि
कुवैती महिलाएं के बच्चे
अवैध इमिग्रेंट्स
गल्फ नागरिक