सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा है कि ईद उल फ़ितर के मौक़े पर नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिदों को बंद रखने का आदेश हैं और यह केवल संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लिया गया फ़ैसला है जिसमें सारे नागरिकों की सहायता अपेक्षित है.

24 तारीख़ से ईद की शुरुआत हो रही है. सऊदी के इस्लामिक अफेयर मंत्रालय के मंत्री ने कहा इस वक़्त हमें घरो में प्रार्थना करना है मस्जिदों में जाने की मनाही है और यह सब लोगों की सुरक्षा को लेते हुए फ़ैसला रखा गया है.
मदीना से इमाम ने कहा इस बार हमें घरों में रखकर ही ऊपर वाले को याद करना है इसी में सबकी सुरक्षा और भलाई है मस्जिद नमाज़ के लिए आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई सरकार के मीडिया ऑफ़िस ने भी इस बात की जानकारी दी की ईद पर मस्जिदों को बंद ही रखा जाएगा.GulfHindi.com
Saudi ने 24000 पाकिस्तानी प्रवासियों को किया Deport. हज के नाम पर आकर माँगते थे भीख
विदेश जाकर भीख मांगने और देश की छवि खराब करने वाले पाकिस्तानियों के खिलाफ अब पाकिस्तान सरकार ने 'आर-पार' के मूड में कार्रवाई शुरू कर दी है।...
Read moreDetails



