सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा है कि ईद उल फ़ितर के मौक़े पर नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिदों को बंद रखने का आदेश हैं और यह केवल संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लिया गया फ़ैसला है जिसमें सारे नागरिकों की सहायता अपेक्षित है.

24 तारीख़ से ईद की शुरुआत हो रही है. सऊदी के इस्लामिक अफेयर मंत्रालय के मंत्री ने कहा इस वक़्त हमें घरो में प्रार्थना करना है मस्जिदों में जाने की मनाही है और यह सब लोगों की सुरक्षा को लेते हुए फ़ैसला रखा गया है.
मदीना से इमाम ने कहा इस बार हमें घरों में रखकर ही ऊपर वाले को याद करना है इसी में सबकी सुरक्षा और भलाई है मस्जिद नमाज़ के लिए आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई सरकार के मीडिया ऑफ़िस ने भी इस बात की जानकारी दी की ईद पर मस्जिदों को बंद ही रखा जाएगा.GulfHindi.com
Dubai Police बनी दुनिया की Number 1 चुस्त टीम. महज कुछ मिनट में पकड़ लेती हैं कोईं भी क्राइ’म
दुबई: दुबई पुलिस ने पूरी दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। हाल ही में हुई एक जांच-परख में दुबई पुलिस को दुनिया की सबसे 'चुस्त...
Read moreDetails



