ऐक्सिडेंट हो जाने के कारण 19 वर्षीय Emirati की मृत्यु हो गई
Ras Al Khaimah में Khor Khwair Road पर भयानक ऐक्सिडेंट हो जाने के कारण 19 वर्षीय Emirati की मृत्यु हो गई।
पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और पोल में जाकर वाहन टकरा गया।
यातायात नियम को पालन जरूर करना चाहिए
बता दें कि एम्बुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हॉस्पिटल जाने के पहले उन्हें first aid भी प्रदान किया गया था लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने कहा कि सभी को सुरक्षा के लिए यातायात नियम को पालन जरूर करना चाहिए।