सोने की तस्करी की कोशिश
खाड़ी देशों से सोने की तस्करी की कोशिश आम है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी होती रहती है जो अवैध तरीके से सोना लाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोग अक्सर एयरपोर्ट पर पकड़े जाते हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद नई तकनीक और सुरक्षा अधिकारियों की नज़र से बचना नामुमकिन है।
2 भारतीयों को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया
मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर से खाड़ी देश से सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। 2 भारतीयों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस मामले में पकड़ा गया है। दोनों आरोपी दुबई से आए थे।
दुबई से आए दो यात्रियों को शक के आधार पर रोका गया जिसके बाद उनकी जांच शुरू की गई। जांच में आरोपियों के पास 2076 gm’s सोना बरामद किया गया है। बरामद सोने की कीमत Rs. 1.10 Cr है। इस मामले में जांच जारी है।
AirCustoms@IGIA have arrested 2 Indian nationals who arrived from Dubai, after gold wt. 2076 gm's, value Rs. 1.10 Cr was recovered from them and seized. Further investigations are on. pic.twitter.com/x3j6fYcHaZ
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) March 18, 2023