तीन लोगों ने पहले तो सिक्यूरिटी अधिकारी के भेषभूषा धारण किया उसके बाद दो लोगों को किडनैप कर लिया
दुबई में एक अजीब सा मामला देखने को मिला। पता चला है कि तीन लोगों ने पहले तो सिक्यूरिटी अधिकारी के भेषभूषा धारण किया उसके बाद दो लोगों को किडनैप कर लिया। इस जुर्म के लिए दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने तीनों को Dh200,000 जुर्माने के साथ साथ दस साल जेल की सजा सुनाई है। सजा के बाद उन्हें देश से निकाल भी दिया जाएगा।
पीड़ितों ने उनका यकीन कर अपना कैश, आईडी कार्ड, फ़ोन सब दे दिया
बता दें कि उन्होंने खुद को दुबई पुलिस के Criminal Investigation Department (CID) का अधिकारी बताया। दोनों पीड़ित बैंक में Dh200,000 जमा करने जा रहे थे। तब लुटेरों ने आकर उनके साथ चलने को कहा, जब उन्होंने मना किया तो उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी दे डाली। पीड़ितों ने उनका यकीन कर अपना कैश, आईडी कार्ड, फ़ोन सब दे दिया। फिर उन्हें desert में ले जाया गया।