जोड़े से पैसे ऐंठने के नाम पर दो पुलिस अधिकारियों सस्पेंड
बैंगलोर में पेट्रोलिंग के नाम पर एक जोड़े से पैसे ऐंठने के नाम पर दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार रात को हुए इस घटना की डिटेल Karthik Patri ने ट्वीट कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया है।
पीड़ित ने किया ट्वीट
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह करीब 12:30 बजे रात में अपनी पत्नी के साथ एक बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा था। अचानक उनके सामने pink Hoysala patrol van आकर रूकी, गाड़ी में दो लोग यूनिफॉर्म में थे जिन्होंने आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नॉर्मल दिन में इस तरह से जा रहा है तो उसे आईडी कार्ड दिखाने की क्या जरूरत है।
I would like to share a traumatic incident my wife and I encountered the night before. It was around 12:30 midnight. My wife and I were walking back home after attending a friend’s cake-cutting ceremony (We live in a society behind Manyata Tech park). (1/15)
— Karthik Patri (@Karthik_Patri) December 9, 2022
पेनाल्टी के नाम पर मांगे 3 हज़र रुपए
बाद में पुलिस वालों ने कहा कि रात में 11:00 के बाद बाहर निकलने और इधर उधर घूमने की अनुमति नहीं है इसीलिए उन्हें जुर्माना देना होगा।
दोनों पुलिस वालों ने उनसे Aadhar Cards मांगा और तरह तरह के सवाल पूछने लगे। पुलिस वाले ने उनके रिश्ते, कहां काम करते हैं, माता-पिता से जुड़ी कई तरह के सवाल पूछे। फिर चालान निकाल कर उनके खिलाफ चालान काटने लगे। Karthik Patri ने कहा कि वह इस नियम के बारे में नहीं जानते थे और आगे से ऐसा नहीं करेंगे। लेकिन आरोपी पुलिस वालों ने पेनाल्टी के तौर पर 3 हज़ार रुपए की मांग की।
Two police personnel from @sampigehallips responsible for the incident have been identified, suspended and departmental action initiated. @BlrCityPolice will not tolerate deviant behaviour from its staff. @DCPNEBCP @Karthik_Patri
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) December 11, 2022