20 व्यक्ति जो की दुबई से मेंगलुरु हवाई अड्डे पर रीपेट्रीएशन फ़्लाइट के ज़रिए आए, वह सारे लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके अलावा अन्य नौ लोगों की भी जाँच क़रीब क़रीब पॉज़िटिव हैं और बॉर्डर लाइन पर हैं.
नौ लोगों के सैंपल लगातार लेकर टेस्ट किए जा रहे हैं. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात जब फ़्लाइट लैंड की थी तब गले से सैंपल लेकर लैबोरेटरी भेजा गया जहाँ पर बात की पुष्टि हुई.
सूत्रों के अनुसार सभी टेस्ट किए गए लोग एक ही परिवार के हैं और वह दक्षिण कन्नड और उड़ूपी से ताल्लुक़ रखते हैं.
बुधवार के दिन जब 168 यात्री दुबई से उड़ान भरने के लिए रैपिड टेस्ट में शामिल हुए तो सब की रिपोर्ट निगेटिव आए थे. लेकिन भारत पहुँचने के साथ थी जब भारतीय किट से टेस्ट किया गया तो सब के रिज़ल्ट पॉज़िटिव आ गए हैं.
20 मरीज़ों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है वह पहले क्वारंटाइन के लिए अलग अलग होटल में ठहराया गया था. कुल 168 यात्रियों में 38 गर्भवती महिलाएँ थी. बाक़ी लोगों में बीमार मरीज़ और एक सीनियर सिटीज़न थे.GulfHindi.com
IRCTC लाया DAZZLING DUBAI & ABU DHABI टूर पैकेज, सभी सुविधा के साथ विदेश की सैर 20 फरवरी से शुरू
DUBAI और ABU DHABI यात्रा की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती...
Read moreDetails