शेयर मार्केट में लगाया पैसा, अब हुए मालामाल
शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मालामाल होने की खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है। मात्र 20 वर्ष के छात्र ने शेयर मार्केट में पैसे लगाकर 664 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करने वाले 20 साल का छात्र जेक फ्रीमैन अमेरिका में रहता है। उसने बिना खुद का कुछ इन्वेस्ट किए करोड़ों की संपत्ति बना ली है।
इस कंपनी में लगाए थे पैसे
दरअसल लड़के ने 215 करोड़ इन्वेस्ट किए थे वह भी अपने दोस्तों से उधार लेकर। मात्र एक महीने बाद ही इन्वेस्ट मनी की वेल्यू 879 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। लड़के ने अपने परिजनों और दोस्तों से पैसे लेकर बाथ एंड बेयंड कंपनी में पैसे लगाएं थे।
जेक ने 6 महीने के लिए इस स्टॉक को खरीदा था लेकिन बीच में अधिक पैसा देख बेच दिया
बताते चलें कि डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार जेक ने 6 महीने के लिए इस स्टॉक को खरीदा था लेकिन जल्दी ही बेच दिया ताकि अधिक फायदा हो सके। स्टॉक की कीमत 440 रुपए से उछल कर 2160 रुपए तक पहुंच गई थी, जिसके बाद जेक ने इसे जल्दी बेच देना ठीक समझा।