2023 Honda Elevate: 6 जून 2023 को कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में होंडा एलिवेट को अन्वेल किया था, यह SUV इंडियन कार मार्केट में हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाईराइडर और किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को कड़ी टक्कर देगी।
इस गाड़ी का डिमांड इतनी है कि गाड़ी का वेटिंग पीरियड 16 से 18 हफ्तों तक चला गया है गाड़ी को बुक करने के बाद, लोगों को यह गाड़ी खूब पसंद आ रही है और लोग इस गाड़ी को जल्दी जल्दी बुक कर रहे हैं।
2023 Honda Elevate सेप्टेम्बर के पहले हफ्ते में लाँच की जाएगी
होंडा कंपनी की इस अपकमिंग SUV से रिलेटेड अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकलकर आ गई है कि यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में सेप्टेम्बर के पहले हफ्ते में लाँच की जाएगी. पर यह गाड़ी होंडा के शोरूम में मिड अगस्त तक पहुँच जाएगी और इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, गाड़ी का बुकिंग अमाउंट ₹25,000 हैं।
इंजन, कीमत और सीटिंग कपैसिटी
कंपनी की तरफ से यह गाड़ी 4 ब्रॉड वेरिएंट में ऑफर की जाती है और इस गाड़ी में 1498cc का इंजन दिया गया है और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि गाड़ी की कीमत ₹11 लाख से शुरू होगी? इस गाड़ी की बूट स्पेस 458 लीटर की है और यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है।