2024 Toyota Fortuner: टोयोटा कंपनी ने अपनी 2024 वाली फॉर्च्यूनर का 48 वोल्ट हाइब्रिड वेरिएंट का डेब्यू कर दिया है। इस गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने के लिए मिलेंगे और कई गजब के फीचर को भी ऐड किया गया है।
2024 Toyota Fortuner: सेफ्टी के लिए मिलेगा ADAS
- हाइब्रिड वेरिएंट ग्लोबली लाया जाएगा
- भारत में हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च होगा
- अच्छी माइलेज, सेफ्टी के लिए ADAS
- पहले के मुकाबले ज्यादा पावर मिलेगी
फॉर्च्यूनर का हाइब्रिड वेरिएंट अलग-अलग ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ-साथ जल्द ही भारतीय मार्केट में इसका हाइब्रिड वाला वेरिएंट लॉन्च होगा। जिससे इसमें पहले के मुकाबले अच्छी माइलेज, सेफ्टी के लिए ADAS और ज्यादा पावर मिलेगी। यूरोपियन मार्केट के लिए कंपनी ने नवंबर 2023 में Hilux का माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट इंट्रोड्यूस किया था।
इंजन और ट्रांसमिशन:
- 204PS पावर और 500Nm टॉर्क
- 16PS पावर और 42Nm हुआ ऐड
- 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स
- 2WD और 4WD वेरिएंट मिलेगा
जो फॉर्च्यूनर का 2.8-लीटर डीजल इंजन था, वह पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था। वह 204PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता था। लेकिन माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट के साथ इसमें 16PS की पावर और 42Nm और ऐड हो जाएगा। यह नया हाइब्रिड वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ लिंक होगा जिसमें 2WD और 4WD वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे।
फ्यूल एफिशिएंसी और नए फीचर:
- 5% ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी
- नया आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर
- सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा
- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर फीचर
पहले के मुकाबले में हाइब्रिड वेरिएंट के साथ 5% ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी। फॉर्च्यूनर का जो डीजल इंजन है, उसमें 14 Kmpl की माइलेज मिलती थी। लेकिन इसमें अब 5% प्रतिशत का और इजाफा होगा। इसके साथ ही नया आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा और 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा।