2024 V1 Plus e-scooter की कीमत 1.15 लाख से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने भारत के अंदर फिर से 2024 Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है। जो लोग सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए यह e-scooter सबसे अच्छा ऑप्शन है।
FAME II सेंट्रल सब्सिडी
भारत में इसकी कीमत 1.15 लाख से शुरू है, FAME II सेंट्रल सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर को मिला करके। भारत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक, Ola S1 Air और Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा।
100 किलोमीटर की रेंज मिलेगी
भारत के अंदर इसकी बुकिंग भी ओपन हो गई है। इसमें कंपनी की तरफ से 3.44 किलोवाट ऑवर (kWh) बैटरी ऑफर की गई है। जिसमें 100 किलोमीटर तक की क्लेम्ड रेंज मिलेगी, सिंगल चार्ज करने के बाद।
रनिंग कॉस्ट ₹0.17 पर किलोमीटर
Vida V1 Pro की तरह है डिजाइन, व्हील, कलर और टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लिपकार्ट पर भी अवेलेबल है, वहां से आप इसको खरीद सकते हैं। इसकी रनिंग कॉस्ट ₹0.17 पर किलोमीटर है।