ऑफर लेकर आया Wizz Air
UAE की न्यूनतम national airline, Wizz Air Abu Dhabi 2021 में यात्रियों के लिए मनमोहित ऑफर लेकर आया है। कुछ चुनिंदा जगहों के लिए टिकट बुक करने पर 21% की छूट मिल रही है।
यहां करें फ्लाईट बुक, वरना नहीं मिलेगी छूट
बताते चलें कि कुछ शर्तों के साथ टिकट की सबसे कम कीमत Dh129 है। आप टिकट wizzair.com और the airline’s mobile app पर टिकट बुक कर सकते हैं। February 4 से मात्र Dh149 में Abu Dhabi से Thessaloniki की फ्लाईट शुरू हो रही है।
15 जनवरी, 2021 को उड़ेगी पहली फ्लाईट
शर्तों की बात करें तो एकतरफा कीमत, एक कैरी बैग के अलावा दूसरे सामानों पर और पैसे लग जाएंगे। साथ ही सिर्फ wizzair.com और the WIZZ mobile app के जरिए बुकिंग पर ही छूट मिलेगी। सबसे पहले 15 जनवरी, 2021 को Abu Dhabi International Airport से Athens के लिए शुरू की जाएगी फ्लाइट।