शेयर बाजार में आज भयंकर हाहाकार के बीच 1.5% से निफ्टी और सेंसेक्स लगभग नीचे आ गए. वैश्विक कमजोरी के बाद भारतीय बाजार भी शुरुआती समय सही भरभरा कर गिरता रहा और अंत तक गिरते हुए निफ़्टी 17552 पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स 59745 पर बंद हुआ. गिरते हुए शेयर बाजार के साथ ही कई लोगों ने अपने पैसे गवाएँ तो कई लोगों ने इस गिरे हुए मार्केट को एक नया अवसर माना है.
यह भी पढ़े: आज एक दम धड़ाम क्यों हुआ Sensex और Nifty. इन कारणों ने शेयर बाज़ार को आज लाया नीचे
गिरता हुआ मार्केट अवसर भी लाता है.
यह सत्य है कि शेयर बाजार के गिरने के साथ ही अधिकांश लोगों को बड़ा नुकसान होता है. लेकिन जो लोग थोड़ा जानकारी शेयर बाजार का रखते हैं वह इस गिरते हुए शेयर मार्केट को एक अवसर के रूप में देखते हैं. आइए कुछ ऐसे स्टॉक के बारे में बात करें जिसे आप गिरते हुए शेयर बाजार में खरीद सकते हैं.
Niftybees ख़रीदे.
अगर निफ्टी आज गिरेगा तो यह सत्य है कि नुकसान होगा लेकिन यह भी इसके साथ सत्य है कि निफ्टी फिर से उठेगा और बढ़ते हुए भारत के अर्थव्यवस्था के साथ वह भी गतिमान रहेगा. निफ्टी ऊपर जाएगा और इसके साथ ही Niftybees निफ्टी के बराबर ही ऊपर और नीचे जाता है. शेयर लेने के साथ उसमें अनसर्टेंटी होती है कि वह शेयर कंपनी के वजह से नीचे जाए या ऊपर जाए इसके बारे में सटीक बातें नहीं कही जा सकती हैं.
निफ्टी हमेशा लंबे समय में ऊपर ही जाएगी और अमूमन पिछले 5 वर्षों का इतिहास देखा जाए या पिछले 20 वर्षों का तो भारतीय निफ्टी ने लगभग 12% से ऊपर का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है ठीक उसी प्रकार Niftybees भी अपने निवेशकों को 12% से ऊपर का रिटर्न दिया है.
जानिए आज के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच चुके प्रमुख कंपनियों के बारे में.
52Weeks Low के लिस्ट में आजा रानी की तीन कंपनियां और टाटा ग्रुप की एक कंपनी प्रमुख रूप से साझेदार रही और साथ ही साथ Uflex भी इस बार 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि और कहीं कंपनी है जो 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच चुकी है लेकिन यह कंपनियां वैसे ही कंपनियां हैं जिनका वॉल्यूम और मार्केट साइज बड़ा है.
- Uflex
- ₹445.95
- -6.79%
- Adani Total Gas
- ₹834.95
- -5%
- Adani Transmission
- ₹788.75
- -5%
- Adani Green Energy
- ₹539.3
- -4.99%
- Tata Teleservices Maharashtra
- ₹57.35
- -4.02%