ग्राहक के अकाउंट में लाखों करोड़ों का ट्रांसफर हो जाता है
बैंकों से कई बार ऐसी गलती हो जाती है कि किसी ग्राहक के अकाउंट में लाखों करोड़ों का ट्रांसफर हो जाता है। ऐसी स्थिति में ज्यादातर ग्राहक बैंकों को इस बात की सूचना तुरंत देते हैं और पैसा वापस ले लिया जाता है। लेकिन यह खबर जरा हटके है। एक लड़की जब बैंक की गलती के कारण करोड़पति बन गई तो उसने किसी को भी इसकी सूचना नहीं दी और खुदपर बेतहासा खर्च करती रही।
21 वर्षीय छात्रा के अकाउंट में आया 24 करोड़ से भी अधिक रुपया
मिली जानकारी के अनुसार मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 21 वर्षीय छात्रा क्रिस्टीन जियाक्सिन के अकाउंट में बैंक की गलती से 24 करोड़ से भी अधिक रुपए आ गए थे। इस उम्र में छात्रों को महंगे और ब्रांडेड सामान लेने का शौक होता है। उसने भी ऐसा ही किया। जब बैंक को इस बात का अहसास हुआ तो पुलिस को सूचित किया गया। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि इतना सारा पैसा उसके मां-बाप ने दिए हैं।
11 महीने में लगभग 18 करोड़ रुपए खर्च कर दिए
वह महीनों तक महंगे बैग्स, कपड़े और अपार्टमेंट पर भारी रकम उड़ाती रही। लड़की ने मात्र 11 महीने में लगभग 18 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। हैरानी की बात यह थी कि उसने इसकी सूचना अपने ब्वॉयफ्रेंड को भी नही दी थी।