इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इसके पहले कि दुबई जाने वाले विमान के लिए इससे पहले कि यात्रियों का बोर्डिंग पास जारी होता, कोरोना जांच में करीब 25 यात्रियों के संक्रमित होने की जानकारी पता चली। इसके बाद सभी यात्रियों को दुबई यात्रा से रोक दिया गया। फिलहाल सभी संक्रमित यात्रियों को क्वारंटाइजन कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि जिन 25 यात्रियों को दुबई यात्रा से रोका गया है, उन्हें अलग अलग विमानों से यात्रा करनी थी।
गौरतलब है कि दुबई जाने वाले यात्रियों को उड़ान से पहले रैपिड आरटीपीसीआर जांच करवानी होती है। केवल निगेटिव रिपोर्ट आने की स्थिति में ही संबंधित एयरलाइंस की ओर से बोर्डिंग पास जारी किया जाता है। सोमवार को उड़ान से पहले इन यात्रियों की जांच के नतीजे में इनके संक्रमित होने की जानकारी पता चली। इसके बाद तुरंत इन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया।
संक्रमित पाए जाने के बाद मामले की सूचना एयरपोर्ट पर तैनात दिल्ली अापदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी को दी गई।इसके बाद प्रशासन की ओर से सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया। उनका कहना था कि यह सामान्य प्रक्रिया है। ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए नियम अनुसार यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।