बाजार में शुरुआती समय में मामूली तेजी के बाद nifty50 आज 50 अंक से ज्यादा गिरकर खबर लिखे जाने तक ट्रेडिंग कर रहा है. लंबे समय तक शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए रिलायंस, इंफोसिस, टाटा मोटर्स कई म्यूच्यूअल फंड कंपनियों के पहली पसंद बन रहे हैं.
लंबे समय में खरीदारी के लिए बेहतर है यह शेयर.
म्यूच्यूअल फंड कंपनियां स्टॉक मार्केट में कुछ समय पहले आए गिरावट के बाद इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स में जमकर खरीदारी करी है. अगर आप भी अपना स्टॉक पोर्टफोलियो मजबूत करना चाहते हैं तो इन कंपनियों को लंबे समय के लिए अपने शेयर पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.
इन LargeCap शेयरों में बिकवाली हुई है शुरू.
हाल के दिनों में म्युचुअल फंड कंपनियों ने Vedanta, Hindustan Zinc, Ultratech Cements, GAIL, Britannia, SRF के शेयर को अपने पोर्टफोलियो से कम किया है.
इन शेयर से निकली है म्यूच्यूअल फंड कंपनियां.
Ambuja Cements, Adani Total Gas, Adani Green Energy, Adani Ports and Special Economic Zone, Adani Transmission कंपनियों के शेयर को म्युचुअल फंड कंपनियों ने अपने स्टॉक पोर्टफोलियो से हटाया है और कई जगह में इनकी मजबूत बिकवाली की गई है.
इन लार्ज कैप कंपनियों के शेयर दे सकते हैं 25% तक का मुनाफा.
अगर आप लार्ज कैप कंपनियों की लिस्ट ढूंढ रहे हैं जो आपको आने वाले समय में अच्छा खासा मुनाफा दे सकते हैं तो वैसे स्थिति में आप SR Plus के रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही अच्छा मुनाफा देने वाली इन कंपनियों के लिस्ट पर नजर दे सकते हैं. ICICI Bank, Muthoot Finance, Info Hedge.
- रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक 25% तक का मुनाफा दे सकता है.
- रिपोर्ट के अनुसार मुथूट फाइनेंस 70% तक का मुनाफा दे सकता है.
- रिपोर्ट के अनुसार इंफोएज 12% तक का मुनाफा दे सकता है.
सबसे ज्यादा मुनाफा दे सकने वाली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आईसीआईसीआई बैंक है और इसके मौजूदा समय में भाव महज ₹894 हैं. इस शेयर को आप अपने प्रॉफिट के लिए स्टॉक पोर्टफोलियो के रिसर्च के हिस्से में रख सकते हैं.