सीएम योगी का सपना था बढ़ता गोरखपुर

तेजी से बढ़ रहे हैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में बेहद ही खास औद्योगिक क्रांति देखने को मिल रही है,  गोरखपुर में खासकर युवा उद्यमि  बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहे हैं,  इस साल भी गोरखपुर में लगभग 251 नए फूड इंडस्ट्री का शुरुआत होने जा रहा है जिसके वजह से हजारों की संख्या में रोजगार उत्पन्न होंगे।

गोरखपुर में उद्यमिता की नई ऊँचाइयां नए यूनिट का उद्घाटन

गोरखपुर में 251 नए यूनिट खुल रहे हैं जिससे अनेक युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पिछले छह सालों में प्रतिवर्ष 4-5 हजार युवाओं ने यहाँ अपना कारोबार शुरू किया।

JOB IN GORAKHPUR
JOB IN GORAKHPUR

जीडीपी में उछाल

2021-22 में गोरखपुर ज़िले का घरेलू उत्पाद 35383.22 करोड़ रुपए रहा था, जो 2020-21 की तुलना में 13% अधिक है।

व्यापारिक प्रस्ताव

गोरखपुर में त्योहारी सीजन में 25 फूड इंडस्ट्री दिवाली के अवसर पर 15-25 करोड़ रुपए का व्यापार करेंगी।

स्टूडेंट्स लस्सी की सफलता

2023 में स्टूडेंट्स लस्सी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में और उसके बाहर आउटलेट खोले, जिसे जनता ने बेहद पसंद किया।

उपजेंगे रोज़गार

ज्ञात हो की इस साल 251 नये यूनिट खुल रहे है जिसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह होगा की इससे लगभग 33,743 लोगो को मिलेगा रोज़गार,

महत्वपूर्ण जानकारी:

जनपद प्रस्तावित निवेश (करोड़ रुपए) रोजगार
गोरखपुर 1,78,326.40 2,04,866
देवरिया 2096.39 6603
कुशीनगर 2458.67 22,452
महराजगंज 2258.15 11942

FAQs

  1. कितने नए यूनिट गोरखपुर में खुल रहे हैं?
    • गोरखपुर में 251 नए यूनिट खुल रहे हैं।
  2. गोरखपुर की जीडीपी में कितनी वृद्धि हुई है?
    • 2021-22 में 13% की वृद्धि हुई है।
  3. स्टूडेंट्स लस्सी का आउटलेट कहाँ-कहाँ खुला है?
    • स्टूडेंट्स लस्सी का आउटलेट यूनिवर्सिटी कैंपस और उसके बाहर खुला है।

Leave a comment