26 प्रवासियों को नियम का उल्लंघन भारी पड़ गया
किसी तरह के नियम उल्लंघन करने से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि इसकी सजा भुगतनी पड़ती है। ओमान में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां 26 प्रवासियों को नियम का उल्लंघन भारी पड़ गया। सभी 26 प्रवासी कामगारों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है जहां से उन्हें देश निकाला दे दिया जाएगा।
Mahout Police Station की मदद से 26 प्रवासी कामगारों को गिरफ्तार किया गया
बताते चलें कि सभी पर Marine Live Wealth Law के उल्लंघन का मामला दर्ज है। Ministry of Agriculture, Fisheries and Water Resources ने बताया कि Mahout Police Station की मदद से 26 प्रवासी कामगारों को गिरफ्तार किया गया है। अब उन सभी को देश से निकाल दिया जाएगा।