लोगों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही
कुवैत में अवैध प्रवासियों के लिए खिलाफ जांच अभियान जारी है। General Department of Residence Affairs Investigations के द्वारा कई सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियान की मदद से कुवैत में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों को पकड़ा जा रहा है। जो भी व्यक्ति रेजिडेंस और वर्क लॉ का उल्लंघन कर रहा है उसे पकड़ा जा रहा है।
GulfHindi Email Newsletter.
28 लोगों को पकड़ा गया
बताते चलें कि इस जांच के दौरान 28 लोगों को पकड़ा गया है। सभी को Salmiya इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है जिनपर रेजिडेंस और वर्क लॉ के उल्लंघन का आरोप है। आरोपियों को उचित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।
इसके अलावा 7 और प्रवासियों को Kabd इलाके से residence law के उल्लंघन के आरोप में पकड़ा गया है । इन आरोपियों को पकड़ने के दौरान यह भागने की फिराक में थे लेकिन अधिकारियों की सूझबूझ के कारण इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।