दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सर्दियों के मौसम शुरू होने के साथ ही पर्यावरण विभाग और सख्त हो गया है. प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए तमाम उपाय लागू कर दिए गए हैं और इसके जरिए पुराने वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
जानिए क्या लगा प्रतिबंध.
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन सड़क पर उतारना प्रतिबंधित हो गया है. इस क्रम में 53 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन समाप्त कर दिया गया है. अगर यह गाड़ियां सड़क पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में उतरती हैं तो पुलिस के द्वारा कहीं पर भी इन गाड़ियों को रोक कर कबाड़ खाने के लिए भेजा जा सकता है.
दूसरे राज्य के लोग खरीद सकते हैं गाड़ियां.
दिल्ली में प्रशासनिक कदम को लेकर लोग अपनी पुरानी गाड़ियां नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर अन्य राज्यों में दोबारा से रजिस्टर करा कर प्रयोग में लाई जा सकती है हालांकि उन्हें दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. दूसरे राज्य में रजिस्टर करा कर पूरे भारत भर में गाड़ियों का उपयोग किया जा सकता है.
विभाग के द्वारा उठाए गए कदम के वजह से दिल्ली में 7 – 9 साल तक की पुरानी गाड़ियां काफी सस्ते में बिक रही है वहीं जिन गाड़ियों ने अपना 10 साल पूरा कर लिया है उन्हें बेहद ही कम कीमत पर बिक्री के लिए सेकंड हैंड कार शोरूम में उपलब्ध करा दिया गया है.
दिल्ली में 53 लाख गाड़ियों का रेजिस्ट्रेशन रद्द, सड़क पर उतरते कबाड़ में भेजने का आदेश. https://t.co/IpxH7Ae13z
— Delhi Breakings (@DBreakings) October 19, 2022
नहीं बेचेंगे तो जाएगा कबाड़ में.
अगर दिल्ली एनसीआर के लोग अपनी गाड़ियां नहीं भेजते हैं तो उन्हें मजबूरन अपनी गाड़ियां कबाड़ में भेजनी होगी जहां पर उन्हें महज कबाड़ के रेट से पैसे मिलेंगे और एक सर्टिफिकेट मिलेगा जिससे नई गाड़ियां खरीदने समय रजिस्ट्रेशन चार्ज में थोड़ी सी छूट पा सकते हैं.
कितने में उपलब्ध गाड़ियां.
Cars24 वेबसाइट के अनुसार मारुति सुजुकी अल्टो महज ₹75000 में, हुंडई की i20 डीजल महज ₹170000, स्कॉर्पियो महज ₹200000 जैसे कीमतों में उपलब्ध है. हालांकि यह कीमतें स्टॉप और गाड़ियों की कंडीशन के ऊपर भी निर्भर करता है अतः लोगों से अनुरोध है कि वह वेबसाइट पर खुद से अपडेटेड गाड़ियों की लिस्ट देखें और उसके अनुसार ही खरीददारी का निर्णय लें.