iPhone 15: Apple कंपनी के अपकमिंग iPhone 15 सीरीज का लॉन्च कुछ ही महीने दूर है, और लॉन्च से पहले ही कई लोग iPhone 14 को खरीदने का प्लान बना रहे होंगे, इस आर्टिकल में आपको तीन ऐसे बड़े कारण बताऊंगा, जो आपको iPhone 14 में नहीं मिलेंगे लेकिन, उनके लिए आप iPhone 15 के लॉन्च का इंतजार कर सकते हैं।
No.1 iPhone 15 Dynamic Island
ऐसी रिपोर्ट्स सामने निकल कर रही हैं कि Apple कंपनी अपनी iPhone 15 के डिस्प्ले में डायनामिक आईलैंड नौच वाले फीचर को दे सकती है, जो बहुत बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है Apple कंपनी के लिए जिससे Apple कंपनी के सेल्स में इनक्रीस देखने को मिल सकता है, क्योंकि Apple कंपनी यह डायनामिक आईलैंड वाला फीचर अपने प्रो मॉडल वाली लाइनअप में ही देता था।
No. 2 USB-C Port
इससे पहले Apple कंपनी के जितने भी iPhone मॉडल थे, उन सभी मॉडल में कंपनी की तरफ से लाइटनिंग पोर्ट (Lightning Port) दिया जाता था, फोन को चार्ज करने के लिए, लेकिन अब ऐसी भी खबरें निकलकर आ रही है की, Apple कंपनी Upcoming iPhone 15 सीरीज में USB-C चार्जिंग पोर्ट दे सकता है।
यह भी देखें: Vodafone Idea 5G भारत में जल्द रोल आउट होगा, जानिए Jio और Airtel की यह सर्विस कितने शहरों में मौजूद
No. A16 Bionic Chipset Upgrade
पिछली साल वाले जो iPhone मॉडल थे iPhone 14 और iPhone 14 Plus उनमे में आपको A15 Bionic Chipset दिया गया है, लेकिन जो नया A16 Bionic Chipset होगा वह iPhone 15 Pro मॉडल के लिए Exclusive होगा, लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, iPhone 15 में भी आपको A16 Bionic Chipset दिया जाएगा कंपनी की तरफ से।
यह भी देखें: ROG Phone 7 सीरीज के 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुए लांच, जाने इनके फीचर और कीमत के बारे में