सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान रहना जरूरी है। सोशल मीडिया के जरिए कई तरह की खबरें शेयर की जाती हैं जिनमें से अधिकतर फ्रॉड खबरें होती हैं। ऐसी स्थिति में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास जो खबरें आती हैं वह सटीक हो। अगर ऐसा नहीं है तो आपको फ्रॉड खबरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए।
छुट्टी को लेकर एक भ्रामक खबर फैल रही है
मिली जानकारी के अनुसार छुट्टी को लेकर एक भ्रामक खबर फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है Union Finance Minister के द्वारा अगले बजट में कर्मचारियों के लिए तीन साप्ताहिक छुट्टी की घोषणा की जाएगी। कई लोगों के पास इस तरह का भ्रामक मैसेज फैल चुका है।
हालांकि, PIBFactCheck ने अपनी जांच में कुछ और ही पाया है। जांच में पता चला है कि यह खबर पूरी तरह से फ्रॉड है। इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। अगर आपके पास भी इसी तरह का फर्जी मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं। यह भी सलाह दी जाती है कि अगर आपके पास किसी तरह का फर्जी मैसेज आता है तो उसे आगे शेयर न करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1734840971190481397?t=g1DBvkgGq3s4p8ZzdlVy1w&s=08