मिडकैप इंडेक्स में लगातार तेजी का दौर जारी है। NIFTY Midcap 100 ने गुरुवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया और 42027 अंकों पर बंद हुआ। इस तेजी के चलते चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत ने निवेशकों के लिए तीन महत्वपूर्ण मिडकैप स्टॉक्स की सिफारिश की है।

1. Hitachi Energy के शेयर में उछाल:

एक्सपर्ट ने Hitachi Energy के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। इस शेयर ने 4944 रुपए का नया हाई बनाया है। पावर सेक्टर की रैली का फायदा इस स्टॉक को मिलने की उम्मीद है। इसका लॉन्ग टर्म टारगेट 5700 रुपए है।

2. JSW Energy का बाजार प्रदर्शन:

JSW Energy को पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना गया है। इस शेयर की कीमत 413 रुपए है। Q2 के दमदार नतीजों के बाद, इसमें करीब 10% का उछाल आया है। इसका टारगेट 560 रुपए रखा गया है।

3. Bharat Forge की शॉर्ट टर्म ग्रोथ:

Bharat Forge को शॉर्ट टर्म निवेश के लिए चुना गया है। यह शेयर 1095 रुपए के स्तर पर है। इसका टारगेट 1200 रुपए है। कंपनी का Q2 रिजल्ट अच्छा रहा था और इसका बिजनेस आउटलुक मजबूत है।

निवेशकों के लिए सुझाव: इन शेयरों में गिरावट आने पर निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दी गई है। इन स्टॉक्स में निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श अवश्य लें।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment