पूरी खबर एक नजर,
- सुल्तान ने 3 सौ से अधिक कैदियों की सजा को माफ कर दिया है
- ईद के मौके पर ओमान के निवासियों और प्रवासियों को बधाई दी गई
सुल्तान ने 3 सौ से अधिक कैदियों की सजा को माफ कर दिया है
रविवार को लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ओमान के सुल्तान Haitham bin Tarik ने 3 सौ से अधिक कैदियों की सजा को माफ कर दिया है। बताया गया है कि महामहिम ने कुल 304 कैदियों को रिहा कर दिया है जिसमें 108 प्रवासी भी शामिल हैं।
इस फैसले से उन्हें अपनी नई जिंदगी की शुरुवात करने का मौका मिलेगा। ईद के मौके पर सुलतान का लिया यह फैसला कैदियों के लिए काफी राहत भरा है।
ओमान के निवासियों और प्रवासियों को बधाई दी गई
वहीं Eid Al Fitr के मौके पर Sultan Haitham bin Tarik ने ओमान के निवासियों और प्रवासियों को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने सभी इस्लामिक देशों को ईद के मौके पर बधाई दी।