Moto Razr 40 Series: साल 2023 में मोबाइल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों की तरफ से कई नए फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च किए गए, 2023 में फोल्डेबल स्मार्टफोन का चलन भी अच्छा रहा और अब लगभग 2023 खत्म होने वाला है और मोटोरोला कंपनी के मोटो रेजर 40 सीरीज स्मार्टफोन की कीमत में कटौती हुई है।
Moto Razr 40 Series: लॉन्च के दौरान की कीमत
मोटो रेजर 40 सीरीज के अंदर कंपनी ने दो फोल्डेबल स्माटफोन को लांच किया था, रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा। मोटो रेजर 40 फोन को 59,999 की कीमत पर लॉन्च किया था 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए और मोटो रेजर 40 अल्ट्रा फोन को 89,999 में लॉन्च किया था 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए।
रेजर 40 का 15 हजार कम हुआ प्राइस
इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन यानी कि मोटो रेजर 40 की कीमत ₹59,999 थी भारत के अंदर जब ये लॉन्च हुआ था 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ, फोन की कीमत में कंपनी की ओर से ₹10,000 की कटौती हुई है और कीमत घटकर ₹49,999 रुपए हो गई है और वहीं सेल के अंदर ₹5,000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है।
रेजर 40 अल्ट्रा का 17 हजार कम हुआ प्राइस
मोटो रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत ₹89,999 थी भारत के अंदर जब ये लॉन्च हुआ था 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ, इस फोन की कीमत में मोटो कंपनी की ओर से ₹10,000 की कटौती और ₹7,000 का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे इस फोल्डेबल फोन को आप ₹72,999 कीमत में खरीद सकते है।