35 उल्लंघन करने वाले बेसमेंट पर ताला
गुरुवार को कुवैती नगरपालिका ने घोषणा की है कि 35 उल्लंघन करने वाले बेसमेंट पर ताला लगा दिया गया है। मंत्रालय ने जांच अभियान के दूसरे सप्ताह में इन सभी आरोपियों पर कार्यवाई की है।
बताते चलें कि नगरपालिका Kuwaiti Fire Force के साथ मिलकर यह जांच अभियान शुरू किया था। जांच के दूसरे सप्ताह में 136 टिकट और वार्निंग जारी की गई है।
बिना लाइसेंस के न करें काम
मंत्रालय ने कहा है कि वह अपने जांच अभियान और तेज करेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी अगर वह किसी तरह के उल्लंघन मामले में पकड़े जाते हैं। इसके अलावा बिना लाइसेंस के काम करने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी।