35% की छूट
गुरूवार को अबू धाबी पुलिस ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के 60 दिन के भीतर जमा किए गए जुर्माने पर 35% की छूट मिल रही थी, जिसकी समय सीमा को और भी बढ़ा दिया गया है।
जल्द से जल्द भरे जुर्माना
पुलिस का कहना है कि यह लोगों को जल्द से जल्द जुर्माने भरने में मददगार साबित होगा। impounded vehicles और late fine payments पर भी यह नियम लागू होता है।
यहां करें जुर्माने की राशि अदा
आप अपनी ट्रैफिक जुर्माना www.adpolice.gov.ae और AD Police app के जरिए भर सकते हैं। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि ये बात नहीं बताया गया है कि यह कितने दिन तक बढ़ाया गया है।