Swansea में एक Darren Burfitt नामक व्यक्ति ने 1 million pounds जीत लिया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि ड्रॉ के करीब 4 महीने के बाद ही उसने यह जीत हासिल की है। बड़े ही किस्मत से उन्हें यह जीत मिली है। एक छोटी सी गलती के कारण उनका लिस्ट से नाम कट सकता था।
कार में छूट गया था टिकट
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि व्यक्ति का टिकट कार में ही छूट गया था और याद नहीं था कि टिकट कहां रखा है। उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि कई तरह का टिकट खरीद कर वह अपने वाहन के केंद्रीय कंसोल में रखते हैं और वह टिकट महीनों तक वहीं पर रहते हैं। एक बार जब उनके बच्चे ने चिप्स के पैकेट मांगे तो वो सेंट्रल कंसोल से ही निकालने लगें।
चिप्स के साथ उन्होंने National Lottery tickets भी निकाल लिया और फिर वह घर गए और सारे टिकट को स्कैन करने लगें। बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने 1 million pounds का ईनाम जीत लिया है यानी कि Rs 11.06 करोड़ रुपए उनके खाते में हैं।