दिल्ली में एक बड़े फ्रॉड की जानकारी सामने आई है जिसके आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आम नागरिकों को फ्रॉड से बचाना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि आरोपी तरह-तरह के ऐसी तरकीबें निकाल रहे हैं जिसे आसानी से वह आम नागरिकों को अपने जाल में फंसा ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस की Intelligence Fusion and Strategic Operations unit ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कैसे करते थे फ्रॉड?
दरअसल, उन्होंने government portal से जानकारी चुराकर अपना एक नकली वेबसाइट बना लिया था जिसके जरिए उन्होंने 1,800 pensioners के साथ धोका किया है। Central government’s Jeevan Pramaan portal (www.jeevanpramaan.gov.in) वेबसाइट pensioners के लिए biometric enabled digital service है।
बना दिया था नकली वेबसाइट
आरोपियों ने jeevanpraman.online नामक नकली वेबसाइट बना कर पीड़ितों से ठगी की है। National Informatics Centre ने नकली वेबसाइट के बनने की जानकारी दी है। बताया गया है कि इस वेबसाइट पर दी जा रही सभी तरह की जानकारी और कंटेंट एक्चुअल वेबसाइट के समान ही है। Jeevanpramaan सेवाओं के लिए आरोपी ग्राहकों से पैसे भी लेते थे।
जानकारी लेने के बाद 199 रुपए का भुगतान करवाते थे आरोपी
लाइफ certificate लेने के लिए ग्राहकों को अपनी सारी जानकारी भरने के साथ 199 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा जाता था। Uttar Pradesh, Himachal Pradesh और Telangana में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।