सऊदी में 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
सऊदी में एक प्रवासी और तीन सऊदी नागरिकों को मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इन चार आरोपियों ने मनी लांड्रिंग और बिजनेस कंसीलमेंट स्कीम के जरिए करीब 200 million Saudi Riyals का धोखा किया है। बताया गया है कि इस मामले में अभी जांच चल रही है और लोक अभियोजन के Economic Crimes wing की जांच के बाद आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
लोक अभियोजन ने जारी की घोषणा
लोक अभियोजन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि संबंधित सऊदी कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया कि एक महिला कर्मचारी में बिजनेस प्रतिष्ठान खोल था और इसकी मदद से वह लोगों से कर्ज लेती थी। वह इन पैसों को अपने पति को दे देती थी। उसके पति ने एक प्रवासी को रख था जो कि उनके बैंक अकाउंट का हिसाब रखता था।
बताया गया है कि आरोपियों के द्वारा कई सारे नियमों का उल्लंघन करने के बाद इन पैसों को जमा किया जाता था।