चार ठगों के गिरोह का भंडाफोड़
गुरुग्राम में चार ठगों के गिरोह की जानकारी मिली है। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से पीड़ितों को अपना शिकार बनाते थे। बताया गया है कि आरोपी दो तरीके से लोगों को अपने चंगुल में फंसाते थे। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले यह वीडियो को फोन करते थे और कहते थे कि आपका परिजन बेहद गंभीर रूप से हादसे का शिकार हो गया है और तुरंत पैसे की जरूरत है।
हड़बड़ी में जब पीड़ित जब पैसों का ट्रांसफर कर देते थे तो इसके इस्तेमाल से वह उनका अकाउंट खाली कर देते थे। इसके साथ यह बता दें कि अगर कोई व्यक्ति इस ट्रिक में नहीं फंसता था तो आरोपी दूसरा तरीका इस्तेमाल करते थे।
गलती से पैसे ट्रांसफर होने का करते थे बहाना
आरोपी पीड़ितों को फोन करते थे और कहते थे कि आपके अकाउंट में गलती से कुछ पैसे ट्रांसफर हो गए हैं जिन्हें आप वापस लौटा दें। इसके बाद रकम वापस मिलते ही सारा पैसा चुरा लेते थे। पहले यह आरोपी अपने गांव में ही ठगी को अंजाम दिया करते थे। ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण को भी बरामद कर लिया गया है।