4 प्रतिष्ठानों के खिलाफ की गई है कानूनी कार्यवाही
KUWAIT में अवैध तरीके से काम करते 4 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है। स्वास्थ्य मंत्री Dr Ahmad Al-Awadhi के द्वारा सभी प्रतिष्ठानों के खिलाफ कई तरह के नियम उल्लंघन के आरोप में कड़ी कार्यवाही की गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने 4 प्रतिष्ठान पर लगाया ताला
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि इन प्रतिष्ठानों के द्वारा उन कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई थी जिनके पास मेडिकल लाइसेंस नहीं था। इसके खिलाफ कोई स्थान पर जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन प्रतिष्ठान में बिना लाइसेंस के काम दिया जा रहा है। इसी दौरान इन चार प्रतिष्ठानों की जानकारी सामने आई है।
सरकार ने अभी फिलहाल private pharmacies के लिए लाइसेंस पर लगाया है रोक
बताते चलें कि सरकार के द्वारा अभी फिलहाल private pharmacies के लिए लाइसेंस देने पर रोक लगा दिया गया है। अभी फिलहाल इनके स्टेटस पर जांच चल रही है जिसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। मंत्रालय की देखरेख में central electronic system लॉन्च किया जायेगा ताकि उल्लंघन पर काबू किया जा सके।