अगर आप किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए दिसंबर का महीना सबसे उपयुक्त साबित होगा. दिसंबर के महीने में मॉडल के मैन्युफैक्चरिंग ईयर बदल जाने की वजह से कई कंपनियां जबरदस्त डिस्काउंट देकर अपना स्टॉक खाली करने की कोशिश करते हैं.
दिसंबर के महीने में जहां एक और जबरदस्त डिस्काउंट के साथ आपको गाड़ी काफी सस्ते कीमत पर मिल जाती है तो वहीं अगले साल 2024 से यह कंफर्म हो चुका है कि कई चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने कार के निर्माण में बढ़ी हुई लागत को ठीक करने के मकसद से दम बढ़ाएंगी।
चार वाहन विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स और ऑडी इंडिया ने सोमवार को जनवरी से यात्री वाहनों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
कंपनियों ने इसके लिए मुद्रास्फीति और उपकरणों की बढ़ी हुई कीमतों से लागत दबाव सहित विभिन्न कारणों का हवाला दिया है। हालांकि, कंपनियों ने यह नहीं बताया कि दाम में कितनी वृद्धि की जाएगी। मारुति सुजुकी कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वाहन तक बेचती है।