पूल में डूबकर हुई मृत्यु
बुधवार रात Muairedh इलाके के एक स्विमिंग पूल में 4 वर्षीय बच्चा और 23 वर्षीय Ethiopian maid की डूबकर मृत्यु हो गई। Ras Al Khaimah Police इस मामले में जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार वह दोनों परिवार के साथ अबू धाबी से आए थे और 4 दिन वही होटल में रुकने वाले थे।
उस वक्त पूल बंद था और वहां कोई सुरक्षा गार्ड भी नही था
बताते चलें कि होटल के दूसरी मंजिल से एक व्यक्ति ने उन दोनों को पूल में देखा और चिल्लाने लगा। उस वक्त पूल बंद था और वहां कोई सुरक्षा गार्ड भी नही था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत देर से उनकी बॉडी पूल में ही थी। परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई है।