कुवैत के शासक का निधन
कुवैत में शासक Sheikh Nawaf Al Ahmad Al Sabah को निधन हो गया जिसके बाद पूरे देश में शोक है। कुवैत में 40 दिन शोक की घोषणा की गई है। इस दुख की घड़ी में सरकारी दफ्तरों को भी 3 दिन के लिए बंद रखा जाएगा। Kuwait News Agency ने इस बात की जानकारी दी है कि इन सरकारी दफ्तरों में फिर से बुधवार से काम शुरू किया जाएगा।
दूसरी एडवाइजरी में प्रेयर की भी जानकारी दी गई
साथ ही दूसरी एडवाइजरी में प्रेयर की भी जानकारी दी गई है। रविवार सुबह 9 बजे Bilal Bin Rabah Mosque में प्रेयर की जानकारी दी गई है। बताते चलें कि कुछ समय पहले ही Sheikh Nawaf की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने वर्ष 2020 में शासक के रूप में शपथ ली थी। यूएई प्रेसिडेंट Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan ने तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है।