यातायात नियमों का पालन करना जरूरी
संयुक्त अरब अमीरात में यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ किया जाता है जिसके बाद हादसे होते हैं। दुबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि वर्ष 2023 के पहले हाफ में करीब 4,172 वाहनों और मोटर साइकिल को जब्त किया गया है।
इन सभी वाहन चालकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि इन्हें जब्त कर लिया जाएगा। किसी ने इंजन की स्पीड को बढ़ाने के लिए पावर बूस्टर लगा लिया था तो किसी ने कई नियमों को तोड़ा था। इसके कारण वाहनों में होने वाले शोर से नागरिक काफी परेशान हो रहे थे।
रोड पर पब्लिक सेफ्टी के लिए यह जरूरी है कि आप सभी नियमों का पालन करें
सड़क पर अपने साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह सभी तरह के यातायात नियमों का पालन करें। हालांकि गंभीर यातायात दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन फिर भी नियमों के उल्लंघन के कारण छोटे-मोटे हादसे जरूर होते रहे हैं।