पटना में भयंकर चोरी
20 January की सुबह पटना में चोरों ने भयंकर घटना को अंजाम दिया। वैसे यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है और लोगों के सामने है। सीसीटीवी फुटेज में आसानी से चोरों के कारनामे को देखा जा सकता है। शातिर चोरों से संबंधित है। दोनों ने जमकर चांदी की चोरी की और माथा पर ही उठाकर भागने लगें।
दरअसल, यह घटना पटना में एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में 20 जनवरी को हुई। आरोपियों ने 42 किलो चांदी चोरी कर ली हैं जिसकी कीमत करीब 14 लाख से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों ने ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
करीब 42 किलो चांदी उड़ा लिया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
यह घटना पृथ्वीपुर के लाल मार्केट में हुई जहां पर NM एयर सर्विस नाम की कूरियर कंपनी का ऑफिस है। इसी ऑफिस पर चोरों की नज़र पड़ी और उन्होंने करीब 42 किलो चांदी उड़ा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही ऑफिस के मालिक ने तुरंत इसकी शिकायत कंकड़बाग थाना में की। पीड़ित ने बताया कि 18 जनवरी को आगरा से कुल 51 किलो चांदी मंगवाया था जिसके बाद आरोपी इसे लेकर भाग गए।