आंतरिक मंत्रालय ने जांच अभियान चलाया
BAHRAIN में Labour Market Regulatory Authority (LMRA) के साथ मिलकर आंतरिक मंत्रालय ने जांच अभियान चलाया है जिसकी मदद से कई अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर Labour Market और Residency Laws and Regulations के उल्लंघन का आरोप लगा है। इस जांच अभियान के दौरान 43 कामगारों को गिरफ्तार किया गया है।
43 कामगार किए गए गिरफ्तार
बताते चलें कि दौरान 35 ऐसे कामगारों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने work permits के नियमों का उल्लंघन किया था। वहीं 8 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनपर manpower agencies के नियमों का उल्लंघन किया गया था।
शिकायत की अपील की गई
मंत्रालय ने सभी कंपनियों और कामगारों से नियम के पालन की अपील की है। LMRA के द्वारा जारी लाइसेंस सभी के पास होना अनिवार्य है। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा उसकी शिकायत की भी अपील की गई है।
तो अगर आप भी BAHRAIN काम पर जाते है तो इन बातों का ख्याल रखें वरना मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इन नियमों का उल्लंघन किसी भी कामगार पर भारी पड़ सकता है।