11 फरवरी तक यह सारी ट्रेनें हैं स्थगित
4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक कुछ ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है। इनमें 49 ट्रेनें शामिल हैं जो कि Howrah से शुरू होकर Bihar, Jharkhand, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Jammu, Punjab और New Delhi तक जाती हैं। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 49 ट्रेनों को स्थगित किया गया है ऐसे में यात्रियों को इसी हिसाब से यात्रा की प्लानिंग करनी चाहिए।
ट्रेनों को स्थगित करने का फैसला मेंटेनेंस वर्क के कारण लिया गया है
बताते चलें कि इन ट्रेनों को स्थगित करने का फैसला मेंटेनेंस वर्क के कारण लिया गया है। तो अगर आप भी इन रूट पर ट्रेन से यात्रा का विचार कर रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि East Central Railway (ECR) के प्रवक्ता Birendra Kumar के अनुसार स्थगित ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए।
स्थगित ट्रेनों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है
जानकारी के लिए बता दें कि स्थगित ट्रेनों की लिस्ट में Kolkata Patna Garib Rath, Howrah-Patna Express, Howrah-New Delhi Poorva Express, Howrah-Dhanbad Black Diamond Express, Howrah-Jabalpur Shaktipunj Express, Howrah-New Delhi Poorva Express via Gaya, Howrah-Patna Janshatabdi Express, Howrah-Indore Shipra Express और Howrah-Punjab Mail शामिल हैं।