अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करना कानूनन जुर्म
देश में अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करना कानूनन जुर्म है। लेकिन अक्सर प्रवासी इस मामले में पकड़े जाते हैं। ओमान में भी ऐसे ही मामले में 45 से ज्यादा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध तरीके से ओमान में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
अवैध तरीके से दाखिल होने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बताया गया है कि North Al Batinah Governorate में Coast Guard Police ने 49 घुसपैठियों को पकड़ा गया है। जांच में पता चला है कि सभी घुसपैठिए एशियाई मूल के हैं। सभी 1 वोट में सवार होकर ओमान में अवैध तरीके से दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।